हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा दिल्ली-मंगलौर राजमार्ग पर गुड मंडी के समीप हुआ।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में गुड मंडी के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक पर सवार महिला सानो व उसके पुत्र जाहिद व एक 7 वर्ष के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ग्राम तेलीवाला पाडली गुर्जर के निवासी थे, जो रिश्तेदारी में जा रहे थे।
वहीं दूसरी ओर दुसरी बाइक पर सवार शमीम निवासी रामपुर रूड़की व अरशद निवासी गुलाब नगर घायल हो गए। ये दोनों देवबंद में एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रूड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया तथा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


More Stories
हरिद्वार: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में हर्षोल्लास से मनाया गया वीर बाल दिवस
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में हुआ वीर बाल दिवस का आयोजन