November 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

अगर निजी स्कूल कर रहे हैं परेशान: शिक्षा विभाग के इस टोल फ्री नंबर में करें शिकायत

एनटीन्यूज़: उत्तराखंड सरकार सरकार ने गाइडलाइन बेताब स्कूल खोलने की अनुमति दे दी थी और वर्तमान में 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं परन्तु स्कूल खुलने के साथ ही शासन स्तर पर निजी स्कूलों की मनमानी की शिकायतें आनी शुरू हो गई है लिहाजा शिक्षा निदेशालय ने संज्ञान लेते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसमें अभिभावक शिकायत कर सकते हैं।

शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा पालन स्कूलों द्वारा सुनिश्चित कराया जाए तथा उन्हें कई निजी स्कूलों की शिकायतें मिल रही है,

कई स्कूल अभिभावकों पर सहमति पत्र में यह लिखने का तक दबाव बनाने में लगे हैं कि बच्चे को संक्रमण होने पर अभिभावक की जिम्मेदारी होगी।

शिक्षा निदेशक ने कहा कि ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही शिक्षा निदेशालय ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों को शिकायत करने के लिए 18001804132 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

 

About The Author