आज दिनांक 25 सितम्बर 2023 को राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.एन. सिंह जी की अध्यक्षता, एवं एन.एस.एस. सह प्रभारी श्रीमती संतोषी के निर्देशन में एनएसएस के समस्त छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में विविध कार्यक्रम किये।
जिसमें महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार -गेट से लेकर समस्त महाविद्यालय प्रांगण एवं उसके आसपास के क्षेत्र, मैदान तथा सभागार तक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
इसके साथ ही आसपास उगी हुई समस्त झाड़ियां को साफ किया गया और क्यारियों कि मेड़बंदी की, जिसके पश्चात सभी सदस्यों द्वारा महाविद्यालय के प्रवेश द्वार से मुख्य मार्ग के किनारे उगी घास एवं झाड़ियों की कटाई छंटाई की गई, तथा महाविद्यालय परिसर में लगे हुये लगभग 90+से अधिक फलदार व औषधि पौधों एवं 250 से अधिक विभिन्न फूलों के पौधों की सिंचाई,छंटाई,निराई एवं उनमें जैविक खाद डाली गई ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने महाविद्यालय परिवार और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़-पौधें लगाने के साथ साथ, गंदगी एवं कूड़ा करकट से पर्यावरण को सुरक्षित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, और हमे महाविद्यालय कैंपस को कलीन एवं ग्रीन कैम्प्स बनाये रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहना हैं।
अंत में एन.एस.एस. स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से नमकीन आदि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य जी, एन.एस.एस. सह प्रभारी श्रीमती संतोषी , के अतिरिक्त डॉ. बी. आर. भद्री ,डॉ. अनुरोध प्रभाकर,डॉ. श्याम कुमार , डॉ. कन्हैया लाल गुप्ता एवं कर्मचारीगण श्रीमती कुसुम,श्री मनोज राणा, श्री राजपाल, श्री अनिल , श्री रोशन श्री गंभीर आदि द्वारा श्रमदान किया गया।
महाविद्यालय कर्मचारियों के अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व एन.एस.एस. स्वयंसेवी छात्राएं भी कार्यक्रम में सम्मलित रहे।