कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में थाना पंतनगर में विश्वविद्यालय के अस्पताल में तैनात डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है। 8 दिसंबर को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित कमेटी ने आरोपी डॉक्टर को प्रथम दृष्टया दोषी माना था। जिसके बाद कुलपति की संस्तुति पर उसे निलंबित करते हुए केवीके ज्योलीकोट में अटैच कर दिया था।

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के अस्पताल में तैनात डॉक्टर दुर्गेश कुमार पर विश्वविद्यालय की छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप के बाद उसकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले कुलपति की संस्तुति के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। अब पीड़िता की तहरीर पर थाना पंतनगर में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़िता ने बताया की 5 दिसंबर को वह कैंपस के अस्पताल गई हुई थी। कई दिनों से उसका बीपी लो, थायराइड और पेट में दर्द होने की शिकायत बनी हुई थी। जिसके बाद आरोपी डॉक्टर ने उसे चेक अप के दौरान मुख्य कमरे के पास छोटे केबिन में चलने को कहा। आरोप है कि वहां पर उसके द्वारा छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की गईं।

जब छात्रा घबराकर केबिन से बाहर आई तो आरोपी डॉक्टर ने उसे धमकाते हुए घटना की शिकायत करने पर उसे बदनाम करने की धमकी भी दी।

अब आरोपी द्वारा उस पर गर्भवती होने और उससे नीद की गोली मांगने का आरोप लगाया जा रहा है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कुलपति डॉक्टर मनमोहन सिंह चौहान ने आरोपी चिकित्साधिकारी डॉक्टर दुर्गेश कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलीकोट (नैनीताल) कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।

About The Author