नवल टाइम्स न्यूज़, 4अगस्त: आज ओ०स०रा० महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में एम०ए० राजनीति विज्ञान द्वितीय सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा सम्पन्न हुई।
तत्पश्चात आई०क्यू०ए०सी० एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ समिति के तत्वाधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बाह्य परीक्षक डॉ० दलीप सिंह बिष्ट जी (सहायक) प्राध्यापक राजनीति विज्ञान) राजकीय महाविद्यालय अगस्तमुनि द्वारा पीपल के वृक्ष के सामाजिक, आर्थिक आध्यात्मिक व पर्यावरणीय महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में पीपल के वृक्ष का रोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।