उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर परीक्षा में खटीमा महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ० गगनप्रीत सिंह का चयन हुआ हैं ।
डॉ० गगनप्रीत इससे पूर्व लोहाघाट महाविद्यालय में तथा वर्तमान समय में संविदा प्राध्यापक के रूप खटीमा महाविद्यालय में अपनी सेवा दे रहे हैं ।
उनके चयन पर प्राचार्य प्रो. आशुतोष कुमार, डॉ. गुरेंद्र सिंह, डॉ. मनीष बेलवाल, डॉ. आशीष उपाध्याय, डॉ. प्रशांत जोशी, डॉ. धीरज चंदौला, डॉ. धीरज बिनवाल, श्री अंचल वर्मा, डॉ. खिलानंद जोशी, श्री हृदयेश गंगवार, डॉ. के.के. मिश्रा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी ।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।