November 10, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गुरु नानक जयंती

पौखाल, टिहरी गढ़वाल — पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल में गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भक्ति भावना से ओतप्रोत भजन एवं शब्द प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के दौरान उप-प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “गुरु नानक जयंती हमारे जीवन में प्रकाश पर्व की तरह है, जो हमें सिखाती है कि हमें एक-दूसरे के जीवन में प्रकाश फैलाना चाहिए।” उन्होंने विद्यार्थियों से गुरु नानक देव जी के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर श्रीमती कुलविंदर कौर ने विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी के जीवन, उनके उपदेशों तथा सत्य, सेवा और करुणा के संदेशों के बारे में प्रेरणादायक जानकारी दी। वहीं श्री लखविंदर सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और बताया कि उनकी वाणी हमें सच्चाई, समानता और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।

कार्यक्रम का मंच संचालन कक्षा 11 के छात्र नैतिक और छात्रा विद्या ने किया।

कक्षा 10 की छात्रा ईशिका ने गुरु नानक देव जी पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की, जबकि कक्षा 9 के छात्र अमृतपाल ने गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रसंग साझा किए।

इसी कक्षा के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर शब्द गायन एवं एक प्रेरणादायक नाट्य प्रस्तुति दी, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में श्री देवेंद्र सिंह रावत, श्री अंकित रावत, श्री शाहनवाज़, श्रीमती जया सुंदरियाल एवं श्री मनीष कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई और गुरु नानक देव जी के उपदेशों का पालन करने का संकल्प लिया गया। पूरा विद्यालय परिसर भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के वातावरण से गूंज उठा।

About The Author