दो साल से घर में प्रेमिका की लाश दफना कर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ। दो साल पहले बहलाफुसलाकर भगाई गई युवती का राज खुला तो पूरा गांव सन्न रह गया।

प्रेमी ने परिवार के साथ युवती की हत्या कर शव को घर में दफन कर दिया था।इसके बाद परिवार के साथ भाग गया और गुरुग्राम में आराम से रह रहा था। सुराग खोजती पुलिस उस तक पहुंच गई। पुलिस ने प्रेमी के घर से दफनाई गई किशोरी का कंकाल बरामद कर लिया है। आरोपित के साथ घटना में शामिल उसका पिता भी पकड़ा गया है।

बताते चलें कि फिरोजाबाद जनपद में कीठौत निवासी युवती 21 नवंबर 2020 की रात घर से गायब हो गई थी। स्वजन ने तलाश कराई तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला गौरव पुत्र मुन्ना लाल उसे बहलाफुसलाकर भगा ले गया।

युवती की मां ने गौरव और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। तब से अब तक पुलिस उसकी तलाश नहीं कर पाई। पुराने अनसुलझे मामलों की जांच शुरू हुई तो पुलिस ने नए सिरे से प्रयास शुरू किए। इसी बीच पता चला कि गौरव परिवार के साथ गुरुग्राम में नौकरी करता है।

पुलिस को गौरव ने दी जानकारी तो चौंक गए सभी

पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़कर पूछताछ की। गौरव ने जो बताया उससे पुलिस के होश उड़ गए। गौरव ने बताया कि उसने खुश्बू की गला घोंटकर हत्या कर दी थी, इसके बाद उसी रात शव को अपने घर के कमरे में दफना दिया। दो दिन बाद वह परिवार के साथ चला गया।

इसके बाद शुक्रवार शाम सीओ अनिवेश कुमार और इंस्पेक्टर उदयवीर मलिक ने फोर्स के साथ पहुंचकर गौरव के बंद पड़े घर के कमरे में खोदाई करवाई गई, जहां से युवती का कंकाल बरामद कर लिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि हत्या में गौरव और उसका परिवार शामिल था। गौरव के साथ उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है।

वहीं पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद डीएनए जांच करवाने के लिए कोर्ट से अनुमति ली जाएगी।

About The Author