हरिद्वार: जिला स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 7 नवंबर, 2023 दिन मंगलवार को उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार सत्र 2023-24 हेतु छात्र संघ चुनाव पूर्ण कराया गया। यह चुनाव निर्विरोध तरीके से सम्पन्न हुआ।
कॉलेज में छात्र संघ चुनाव पूर्णरुप से लिंगदोह समिति के नियमानुसार सम्पन्न कराया गया। महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशी द्वारा नामांकन प्रपत्र प्रस्तुत करने की तिथि विगत माह 30 अक्टूबर, 2023 से प्रारंभ हुई थी और प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लेने की तिथि 2 नवंबर, 2023 निर्धारित की गई थी।
महाविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष पद हेतु कुल तीन छात्रों ने नामांकन प्रपत्र प्रस्तुत किए जिसमें एक छात्र का नामांकन प्रपत्र निरस्त हुआ तथा एक छात्र ने अपना नामांकन प्रपत्र वापस ले लिया।
अध्यक्ष पद हेतु श्री आकाश (एम.एससी., तृतीय सत्र) को निर्विरोध रूप से चुना गया तो वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु दो छात्रों ने नामांकन प्रपत्र प्रस्तुत किए थे जिनमें एक छात्र ने अपना नामांकन प्रपत्र वापस ले लिया।
जिसके परिणामस्वरुप उपाध्यक्ष पद हेतु कुमारी सांची सैनी (एम.एससी., तृतीय सत्र) को निर्विरोध रुप से चुना गया। सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद हेतु एक-एक छात्रों ने नामांकन प्रपत्र प्रस्तुत किए थे जिसमें सचिव के पद पर कुमारी रिया वर्मा (बी.ए. तृतीय सत्र) को चुना गया। सह सचिव के पद पर कुमारी अंशिका सैनी (बी.एससी., तृतीय सत्र), कोषाध्यक्ष के पद पर श्री नदीम अली (बी.एससी., तृतीय सत्र) और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर श्री अर्पित पाल (बी.ए., प्रथम सत्र) को चुना गया।
छात्र संघ के कार्यकारिणी छह सदस्यों में कुमारी मोहनी, कुमारी मुस्कान, श्री प्रशांत, श्री सुमित सहगल, श्री रमन पाल, श्री हरीश कुमार को निर्वाचित किया गया।
कॉलेज में सभी नवीन निर्वाचित सदस्यों हेतु एक शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र संघ चुनाव समिति के समस्त सदस्यों सहित कॉलेज के समस्त सहायक आचार्यगण और छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. अलका सैनी जी ने समस्त नवीन निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं प्रदान की और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया।
शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु छात्र संघ चुनाव संपन्न कराने में कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. अलका सैनी (मुख्य निर्वाचन पर्यवेक्षक), डॉ.अरविंद श्रीवास्तव (निर्वाचन पर्यवेक्षक), डॉ. हरीश रावत (निर्वाचन अधिकारी), डॉ. प्रियंका शर्मा (सहायक निर्वाचन अधिकारी), डॉ. संदीप कुमार (सहायक निर्वाचन अधिकारी), डॉ. संजीव कुमार (सहायक निर्वाचन अधिकारी) एवं डॉ. नीलम सैनी और डॉ. रवि शेखर (नामांकन समिति) द्वारा महती भूमिका निभाई गई।