November 10, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

नमामि गंगे गंगा उत्सव, के अवसर पर महाविद्यालय पाबौ में क्विज प्रतियोगिता एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

नमामि गंगे गंगा उत्सव, के अवसर पर महाविद्यालय पाबौ में क्विज प्रतियोगिता एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

आज 4 नवम्बर, 2025 को राष्ट्रीय गंगा स्वच्छ मिशन एवं एस0 पी0 एम्0 जी0 नमामि गंगे, देहरादून के सयुक्त तत्वाथान में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गणेश चन्द्र की अध्यक्षता में क्विज प्रतियोगिता एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रथम सत्र में राजकीय महाविद्यालय पाबौ के परिसर एवं सड़क मार्ग में छात्रों एवं प्राध्यापकों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की तथा महाविद्यालय के परिसर में वृक्षों की निराई- गुड़ाई भी की गई।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में नमामि गंगे गंगा उत्सव थीम पर वर्तमान समय के ज्वलंत विषयों जैसे स्वच्छता, पर्यावरण सरंक्षण, गंगा एवं सहायक नदी, जैव- विविधता एवं वृक्षारोपण पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ताकि छात्रों में तार्किक सोच का विकास हो।

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के कला एवं वाणिज्य संकाय के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमे टीम सी की कुमारी तनुजा की टीम ने तृतीय स्थान, टीम ए से कुमारी साक्षी की टीम ने द्वितीय स्थान तथा टीम बी से गौरव जुयाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. तनुजा रावत, डॉ. सौरभ सिंह एवं डॉ. सरिता द्वारा क्विज प्रतियोगिता में शामिल तीनो टीमों का मूल्याकंन कार्य किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुये नमामि गंगे नोडल डॉ. मुकेश कुमार द्वारा छात्रों को नमामि गंगे के द्वितीय फेज के कार्यों से अवगत कराया गया तथा छात्रों को एक स्वयंसेवी के रूप में शैक्षणिक कार्य के साथ – साथ सामाजिक एवं पर्यावरण से संबधित मूल्यों को आत्मसात करने की भी पहल की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गणेश चन्द्र द्वारा क्विज प्रतियोगिता के सभी विजेता टीमो को बधाई सन्देश दिया तथा अपने संबोधन में उन्होंने सभी छात्रों को गंगा के प्रति आस्था एवं उसकी पवित्रता के सतत प्रवाह हेतु स्वच्छता, नदी तट की सफाई एवं कूड़ा – करकट का प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को अपनी दिनचर्या में अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ० सुनीता चौहान, डॉ० दीपक कुमार, डॉ० धनेन्द्र सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह एवं श्री देवराज तथा कर्मचारीयों में श्री महेश सिंह, श्री विजेंद्र विष्ट, श्रीमती सोनी एवं छात्र- छात्रायें उपस्थित रहें।

About The Author