ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनाँक 12.4.24 को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा (16-31 मार्च 2024) एवं वर्ष 2023-24 में महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न क्रीड़ा, निबंध, चित्रकला, स्लोगन एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए ।
प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं छात्र-छात्राओं से शिक्षा के साथ साथ विभिन्न आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।
मंच का संचालन डॉ सृजना राणा द्वारा किया गया एवं डॉ प्रतीक गोयल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com