पश्चिम बंगाल के मालदा में राहुल गांधी की कार पर अचानक हमला होने का आरोप लगा है।

यह हमला मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में तब हुआ जब यात्रा बिहार से पश्चिम बंगाल में दोबारा प्रवेश कर रही थी। अचानक से  पथराव करते हुए राहुल गांधी की गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए गए।

हमले के बाद राहुल गांधी अपनी गाड़ी से नीचे उतरे घटना के वक्त गाड़ी में अधीर रंजन भी सवार थे।

अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि अज्ञात व्यक्तियों ने राहुल गांधी की कार पर पथराव कर दिया। इस घटना में कार की पिछली खिड़की का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि राहुल को कोई चोट नहीं आई।

अधीर रंजन ने आरोप लगाया की बंगाल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोकने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिसका परिणाम है आज हुआ हमला।

वहीं, कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने एक बयान जारी करके कहा कि गलत खबर का स्पष्टीकरण ज़रूरी है।

सुप्रिया ने बताया कि राहुल से मिलने के लिए अपार जनसमूह आया हुआ था। एक महिला उनसे मिलने के लिए जब एकदम से आगे आ गई, तब कार को अचानक रोकना पड़ा।

सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार की विंडशील्ड टूट गई।

राहुल जी न्याय की लड़ाई मुस्तैदी से लड़ रहे हैं और यह देश ना सर्फ उनके साथ खड़ा है, बल्कि उनको सुरक्षित भी रखे रहेगा।



उत्तराखंड: फेसबुक पर युवती के फोटो व वीडियो किए वायरल, पार्षद सहित 12 के खिलाफ मुकद्मा दर्ज

हरिद्वार: एसएसपी ने किए 28 उप निरीक्षकों के तबादले.. देखें सूची

12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में पंजीकरण की अन्तिम तिथि 2 फरवरी 2024

रा० महावि० अगरोड़ा में आयोजित की गयी अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक