राजकीय महाविद्यालय जखोली (रुद्रप्रयाग) में दिनांक 12-13 फरवरी 2024 को देवभूमि उद्यमिता योजना के तत्वाधान में दो दिवसीय ऑनलाइन स्टार्टअप बूटकैम्प का आयोजन किया गया।

यह बूट कैंप महाविद्यालय में 16 फरवरी से प्रारम्भ होने वाले 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) से पूर्व आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में महाविद्यालय व क्षेत्र के 18-45 वर्ष के उद्यमी भाग ले सकेंगे।

गौरतलब है कि उक्त योजना के तहत राज्य के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को निःशुल्क उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

सरकार द्वारा यह उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण छात्र/छात्राओं को स्वरोजगार से जोडनेड के लिए दिया जा रहा है। ताकि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा नौकरी नहीं बल्कि स्वरोजगार कर सकें | स्टार्टअप बूटकैम्प में छात्र/छात्राओं को भारतीय उद्यामिता संस्थान अहमदाबाद के विशेषज्ञों द्वारा स्वरोजगार की श्रुयात करने हेतु विभिन्न स्टार्टअप के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

दो दिवसीय बूटकैम्प में प्राचार्य डॉ० (कु०) माधुरी, नोडल अधिकारी डॉ० विकास शुक्ला, डॉ.० देवेश चन्द्र, श्री सुरेन्द्र पुरोहित, श्री देवेंद्र बूटोला, श्री अनिल कुमार देवभूमि उद्यमिता योजना के विशेषज्ञ डॉ० सुमित कुमार, डॉ० दीपक पांडे आदि उपस्थित रहे।