November 10, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय थत्युड में राष्ट्रीय एकता दौड़ का हुआ आयोजन

राजकीय महाविद्यालय थत्युड टिहरी गढ़वाल मे आज दिनांक 31अक्टूबर 2025 को  महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान मे राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन सरदार वालालभ भाई पटेल की 150 वी जयंती के अवसर. पर किया गया।

एकता दौड़ का शुभारम्भ धनोल्टी विधयाक श्री प्रीतम पंवार ने प्रतिभागिओ को हरी झंडी दिखाकर किया। सभी प्रतिभागियों ने. एकता का सन्देस देते हुए दौड़. कोपूर्ण किया।

दौड़ के पुरुष वर्ग मे दीपक रावत राजकीय महाविद्यालय थत्युड प्रथम, दीपक रावत द्वितीय, अंशुल मलाल तृतीया राजकीय इंटर कालेज , महिला वर्ग मे प्रिया योगी प्रथम तानिया द्वितीय अंशिका नौटियाल तृतीया राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्युड. स्थान पर. रहे प्रतियोगिता मे लगभग 150 लोगो ने उत्साह के. साथ. एकता की दौड़ लगाई।

इसके पश्चात विधायक प्रीतम पंवार ने सरदार पटेल के जीवन और. स्वतंत्रता आंदोलन राष्ट्रीय के एकीकरण मे उनके योगदान पर अपने. विचार. व्यक्त किये l विधयाक जी,प्रभारी प्रचार्य प्रोफ़ेसर विजेन्द्र लिंगवाल व थाना प्रभारी ने सभी विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया और उपस्थित गणमान्य अतिथियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम कार्यक्रम का सचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता कैंतुरा ने किया। कार्यक्रम मे डॉ संदीप कश्यप, डॉ राजेश सिंह रवि. चंद्रा डॉ अखिलगुप्ता डॉ चंदा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक. पुलिसप्रशासन तथा थत्युड ब्लॉक के प्रधान जिलापंचयात.सदस्य बी डी सी सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author