November 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय माल देवता रायपुर वाणिज्य विभाग में विभागीय परिषद का गठन

आज दिनांक 4/11/2025 को राजकीय महाविद्यालय माल देवता रायपुर वाणिज्य विभाग में विभागीय परिषद का गठन किया गया। परिषद गठन प्रक्रिया-सुव्यवस्थित संचालन शैक्षणिक गुणवत्ता के संवर्धन तथा छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं के प्रभावी संवाद समाधान हेतु किया जाता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर ज्योति खरे के संचालन कर उनके द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों का और छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कर शुरू किया गया। प्रोफेसर ज्योति खरे ने सर्वप्रथम विभागीय परिषद की उपयोगिता एवं इसके गठन के तरीके को छात्र-छात्राओं से अवगत कराया ।तत्पश्चात गठन की प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया।

परिषद के सभी पदो पर उम्मीदवारों में उपस्थित छात्र-छात्राओं के द्वारा हाथ उठाकर वोट द्वारा छात्र-छात्रा को चुना गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर वीनेश, उपाध्यक्ष पद पर छात्र फराज हुसैन, सचिव पद पर मदन सिंह गोनिया, उपसचिव पद पर समीर कुमार, एवं कोषाध्यक्ष पद पर बबीता बघारी एवं सकाय के प्रथम द्वितीय एवं पंचम सेमेस्टर से छात्र छात्रा प्रतिनिधि पद पर दक्ष कंसल, सृष्टि तिवारी, कुशाग्र पूजा एवं नेहा चयनित किए गए ।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल जी ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया एवं परिषद् के चयनित छात्रों को बधाई दी । और पद पर रहते हुए सभी पदाधिकारी को अपने दायित्वों को पूर्णतया निभाने के लिए आवाहन किया।

अंत में विभाग की प्राध्यापक सुश्री श्री मनीषा सांगवान ने महाविद्यालय के प्राचार्य, उपस्थित प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।

About The Author