November 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राज्य स्थापना दिवस पर आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

Img 20231109 Wa0030

डी पी उनियाल गजा टिहरी गढ़वाल:  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में शहीद बेलमति चौहान स्मारक गजा में राज्य स्थापना दिवस पर शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के साथ ही आंदोलनकारियो को सम्मानित किया गया।

नगर पंचायत गजा के शहीद बेलमति चौहान स्मारक में व्यापार सभा गजा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल तहसीलदार गजा रेनु सैनी, व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान , आंदोलनकारी कुंवर सिंह चौहान,विजय सिंह राणा सहित व्यापार सभा के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने उत्तराखंड आंदोलन में शहीद बेलमति चौहान स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लोगों ने कहा कि अलग राज्य शहीदों की शहादत पर बना है इसको भुलाया नहीं जा सकता है।

इस अवसर पर व्यापार सभा द्वारा तहसीलदार गजा रेनु सैनी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उत्तराखंड आंदोलन कारियों को सम्मानित करने के लिए तहसील गजा प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आंदोलनकारी कुंवर सिंह चौहान निवासी गजा तथा विजय सिंह राणा निवासी ग्राम गैंड को तहसील गजा रेनु सैनी ने माल्यार्पण करने के साथ ही शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

आंदोलनकारी कुंवर सिंह चौहान ने उत्तराखंड आंदोलन के संस्मरणों से अवगत कराया। आंदोलनकारियों की पत्नियों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर व्यापार सभा के पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खाती,मान सिंह चौहान, मकान सिंह चौहान, व विजय सिंह तड़ियाल, ऊषा चौहान, यशपाल सिंह चौहान, मकान सिंह चौहान, तहसील गजा के सुरेश मोहन डोगरा,हरपाल सिंह नेगी, प्रवीन सैनी, प्रीतमसिंह मखलोगा , धनीराम सेमवाल, दिनेश्वर पालीवाल ,अंशीका मखलोगा, सहित व्यापार सभा गजा के दर्जनों लोग शामिल हुए।

About The Author