हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज, धनौरी में आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि रुड़की विधानसभा क्षेत्र से माननीय विधायक श्री प्रदीप बत्रा , वशिष्ठ अतिथि सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता श्री अजय वीर पुंडीर , महाविद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमन देवी जी ,योगाचार्य डॉ. अंकित सैनी जी, प्राचार्य महोदय डॉ. आदित्य गौतम जी, समस्त प्राध्यापक गण व समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Img 20231109 Wa0036

सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया स्वयंसेवियों द्वारा बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें गायन, गढ़वाली नृत्य व भाषण इत्यादि कार्यक्रमों द्वारा उत्तराखंड की स्थापना पर प्रकाश डाला।

इसी के साथ-साथ महाविद्यालय में आए मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,योगाचार्य डॉ.अंकित सैनी ने महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में प्राध्यापक गणों व छात्र-छात्राओं की भूमिका के विषय में अवगत कराया,प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमन देवी जी ने सभी अतिथियों, स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आदित्य गौतम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों, सांस्कृतिक समिति, अनुशासन समिति व समस्त प्राध्यापक गणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का अध्यक्षा श्रीमती सुमन देवी जी,प्राचार्य महोदय जी व योगाचार्य डॉ अंकित सैनी जी ने प्रतीक चिन्ह व शाल पहनाकर आभार व्यक्त किया।