November 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

वीएसकेसी डाकपत्थर: महाविद्यालय में ऑनलाइन हुई एलुमनाई बैठक

नवल टाइम्स न्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार दिनांक 20 फरवरी 2022 को एलुमनाई बैठक महाविद्यालय संरक्षक प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में संपन्न की गई।

एलुमनाई बैठक का संचालन संयोजक डॉ नीलम ध्यानी, हिंदी विभाग द्वारा किया गया। बैठक का शुभारंभ कुमारी माधुरी शर्मा एवं साथी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके किया गया।

मीडिया प्रभारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि प्राचार्य द्वारा ऑनलाइन जुड़े सभी छात्र छात्राओं को एलुमनाई का उद्देश्य समझाते हुए बताया गया की एलुमनाई का उद्देश्य महाविद्यालय से उत्तीर्ण हो चुके छात्र छात्राओं को संगठित करना होता है, जिससे वह महाविद्यालय के विकास हेतु अपना मूल्यवान योगदान दे सके। उदाहरण स्वरूप सोशल मीडिया पर महाविद्यालय के प्रचार प्रसार हेतु सकारात्मक पोस्ट को डालना, जिससे महाविद्यालय का नाम क्षेत्र में पहुंचाया जा सके। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को ज्ञानवर्धक सलाह देना, इंटर्नशिप कैरियर के अवसरों पर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रकट करना, जिससे छात्रों को अपना भविष्य निर्धारण करने में सहायता प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में पूर्व छात्र रोहित कुमार, शुभम पांडे, मोहिता, शुभम गर्ग, हरीश, दिव्या आदि द्वारा महाविद्यालय में निरंतर हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की गई एवं अपने स्तर से महाविद्यालय में योगदान देने हेतु वचनबद्धता भी प्रस्तुत की।

महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी, एलुमनाई सदस्य के रूप में अपने छात्र जीवन से वर्तमान तक महाविद्यालय के निरंतर प्रगति पथ पर अग्रेषित होने पर अपने विचार प्रकट किए गए।

एलुमनाई समिति के सदस्यों में डॉ माधुरी रावत, अंग्रेजी विभाग एवं डॉ अमित गुप्ता, राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा ऑनलाइन समस्त व्यवस्थाये देखी गई। कार्यक्रम में डॉ आशुतोष त्रिपाठी, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ अरविंद कुमार अवस्थी, डॉ पूरन सिंह चौहान आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

About The Author