सुनीति त्यागी की कविता: आज भी तुम हो
कोई कोना कोई जगह, नहीं है ऐसी
जहां तुम नहीं हो l
बिछड़ गए हो मुझसे तुम, फिर भी
आज भी, इस शहर में मौजूद तुम हो।
रहती नहीं कोई भी रह गुजर, तुम्हारे बिन
फिर भी जो भी तस्वीर बनाती हूं,
उस तस्वीर का हर रंग तुम हो।
दिल नहीं मानता है, तुम्हें लिखने का
पर कलम से निकली हर पंक्ति का लब्ज़ तुम हो।
इस जन्म में तो तुम्हें, माफ नहीं कर सकते
पर अगले जन्म की हर दुआ में तुम हो।
कहानी खत्म हो गई है फिर भी
पर, मेरी हर कहानी की शुरुआत तुम हो।
आदि तुम, अंत तुम, सर्वस्व तुम,
इस आकाश का क्षितिज तुम हो।
आज भी तुम हो, तुम हो, तुम हो, हाँ तुम ही तो हो……..
सुनीति त्यागी आप एचईसी कालेज हरिद्वार में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।
poem written by Suniti Tyagi , Asst. profesor HEC college Haridwar
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com