Monday, January 13, 2025

जनहित

हरिद्वारः त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए यातायात प्लान लागू

संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़,हरिद्वारः हरिद्वार में त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए यातायात प्लान लागू घर से निकलते समय देखें पूरा प्लान जिससे ना हो परेशानी।

दीपावली एवं धनतेरस पर्व को लेकर लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए हरिद्वार प्रशासन ने यातायात को सुचारू रखने के लिए यातायात प्लान लागू किया है।

जिसके अनुसार 2 नवंबर से यातायात डायवर्जन नो एंट्री पार्किंग और यातायात प्लान लागू किया गया है इसके अनुसार सेक्टर 2 भगत सिंह चौक की ओर से आने वाले चौ-पहिया वाहन ज्वालापुर इंटर कॉलेज में अस्थाई पार्किंग में पार्क किए जाएंगे पार्किंग के फुल हो जाने पर सेंट मैरी स्कूल में अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

वही आर्य नगर चौक से आने वाले ज्वालापुर रेलवे फाटक अंडर पास की तरफ सभी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।

देखें पूरा यातायात प्लान:

इसे भी पढ़े:

https://navaltimes.in/स्वास्थ्यवर्धक-है-पत्ताग/ ‎
स्वास्थ्यवर्धक है पत्तागोभी : पत्तागोभी पर डॉ भरत गिरी गोसाई का ज्ञानवर्धक लेख
एनटीन्यूज़ (नवल टाइम्स न्यूज़)

https://navaltimes.in/हरिद्वार-के-सिपाही-ने-पत्/

About The Author