संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़,हरिद्वारः हरिद्वार में त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए यातायात प्लान लागू घर से निकलते समय देखें पूरा प्लान जिससे ना हो परेशानी।
दीपावली एवं धनतेरस पर्व को लेकर लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए हरिद्वार प्रशासन ने यातायात को सुचारू रखने के लिए यातायात प्लान लागू किया है।
जिसके अनुसार 2 नवंबर से यातायात डायवर्जन नो एंट्री पार्किंग और यातायात प्लान लागू किया गया है इसके अनुसार सेक्टर 2 भगत सिंह चौक की ओर से आने वाले चौ-पहिया वाहन ज्वालापुर इंटर कॉलेज में अस्थाई पार्किंग में पार्क किए जाएंगे पार्किंग के फुल हो जाने पर सेंट मैरी स्कूल में अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
वही आर्य नगर चौक से आने वाले ज्वालापुर रेलवे फाटक अंडर पास की तरफ सभी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।
देखें पूरा यातायात प्लान:
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।