November 9, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कल से प्रेमनगर आश्रम में प्रारंभ होगी प्रथम यूथ अंडर-18 राष्ट्रीय कबड्डी-चैम्पियनशिप

हरिद्वार: बहरीन में आयोजित होने वाले 3rd यूथ एशियन गेम्स के लिए भारत की।बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों का किया जाएगा चयन उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा दिनांक 28/06/2025 से 01/07/2025 तक प्रथम यूथ अंडर-18 राष्ट्रीय कबड्डी-चैम्पियनशिप का आयोजन प्रेमनगर आश्रम, हरिद्वार में किया जा रहा है।

बालक वर्ग में 28 राज्यों की टीमों के साथ-साथ स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इण्डिया की टीम भाग ले रही है। जबकि बालिका वर्ग में 25 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। गत 2 दिनों में अभी तक 22 राज्यों की टीमें हरिद्वार पहुंच चुकी हैं, देर रात्री व सुबह तक सभी टीमें पहुंच जायेंगी।

प्रतियोगिता की तैयारियों की जानकारी देने हुए उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता से बहरीन में आयोजित होने वाले 3 यूथ एशियन गेम्स के लिए भारत की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन कल सायं 4 बजे प्रेमनगर आश्रम में किया जायेगा। रोज सायं 4 बजे से 10.30 बजे तक मैचों का आयोजन होगा।

महेश जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए कई अर्जुन एवार्डी, द्राणाचार्य एवार्डी के साथ-साथ पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की पूरी टीम तन-मन से जुटी है।

विभिन्न टीमों के साथ समन्वय बनाने हेतु चेतन जोशी (सचिव), मेजर सिंह (उपाध्यक्ष), ऋषिपाल सिंह, नितिन राठी, एलएनएस राणा, आशीष कुमार, मनोज नेगी, दिनेश केन्तुरा, मनीष राठी, रवि राठी, सुमित कुमार, समीर आदि की टीम निरंतर सहयोग प्रदान कर रही है।

About The Author

You may have missed