हरिद्वार: हरिद्वार बाईपास पर घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। यहां एक के बाद एक पांच वाहन आपस में टकरा गए।

हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल जाम खुलवाया। हादसा हरिद्वार बाईपास पर ढंडेरी ख्वागजीपुर के सामने हुआ।

घटना मंगलवार देर रात की है, जानकारी के मुताबिक देर रात हरिद्वार बाईपास पर ढंडेरी ख्वागजीपुर के सामने गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली खराब हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली को साइड में खड़ी कर सही कर रहा था।

घना कोहरा होने के कारण एक कार सहित चार बड़े वाहन टैक्टर से टकरा गए। जिसमें कार और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद बाईपास पर जाम लग गया। घटना की जानकारी के बाद सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने बामुश्किल जाम खुलवाया।



मालदा में राहुल गांधी की कार पर हमला, अधीर रंजन ने बताया साजिश

उत्तराखंड: फेसबुक पर युवती के फोटो व वीडियो किए वायरल, पार्षद सहित 12 के खिलाफ मुकद्मा दर्ज

हरिद्वार: एसएसपी ने किए 28 उप निरीक्षकों के तबादले.. देखें सूची

रा० महावि० अगरोड़ा में आयोजित की गयी अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक

12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में पंजीकरण की अन्तिम तिथि 2 फरवरी 2024

महाविद्यालय जखोली में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु पंजीकरण प्रारम्भ

मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी बाबा रामदेव की मोम की प्रतिकृति