उत्तराखंड: आज होगी बीजेपी विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी ,देखिए कहां अटका पेंच

भाजपा में टिकट को लेकर दावेदारों की किस्मत का फैसला आज होने वाला है ।दावेदारों की धड़कने भी तेज हैं उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को 60 से अधिक टिकट फाइनल कर दिए हैं।

आज पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी। शेष सीटों पर दोबारा मंथन के बाद अगले प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी हो सकती है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बृहस्पतिवार तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो जाने की पुष्टि की।बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई।

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, उत्तराखंड से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार शामिल हुए।

सूत्रों के मुताबिक, देर रात तक उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आए नामों के पैनल पर मंथन हुआ। इनमें से 60 से अधिक सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनके अलावा सभी मंत्रियों के टिकट भी फाइनल हो गए हैं।

आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो जाएगी।

वहीं कोटद्वार, डोईवाला ,सहसपुर समेत करीब 10 सीटों पर पार्टी बाद में निर्णय करेगी

सूत्रों के अनुसार हरिद्वार जनपद  में

हरिद्वार से मदन कौशिक, रानीपुर से आदेश चौहान, ज्वालापुर से सुरेश राठौड़, रुड़की प्रदीप बत्रा, कलियर जय भगवान सैनी, मंगलोर सचिन गुज्जर, खानपुर देवयानी सिंह, को टिकट मिलने की संभावना है