Tuesday, October 14, 2025

जनहित

उत्तराखंड जल संस्थान ने कल के लिए कि द्वितीय शनिवार की छुट्टी रद्द ,जानिए क्यों

संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़: उत्तराखंड जल संस्थान ने कल के लिए कि द्वितीय शनिवार(Second Saturday) की छुट्टी रद्द ।
उत्तराखंड जल संस्थान ने द्वितीय शनिवार की साप्ताहिक अवकाश को कल 11 दिसंबर 2021 के लिए रद्द कर दिया है अतः कल सभी जल संस्थान के कार्यालय पूर्व की भांति खुले रहेंगे ।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड विधानसभा वर्ष 2021 का तृतीय सत्र विधानसभा भवन देहरादून में प्रस्तावित है जिसके चलते कल 11 दिसंबर 2021 को द्वितीय शनिवार के दिन सभी कार्यालय खुले रहेंगे।

About The Author