• उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय पर्यावरण विज्ञान के शिक्षार्थियों ने किया उत्तराखण्ड काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकॉस्ट) देहरादून का भ्रमण

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में चल रही एम.एस.सी.पर्यावरण विज्ञान विषय की कार्यशाला के दौरान शिक्षार्थियों के लिए शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया।

कार्यशाला के समन्वयक डॉ. जी. के. ढींगरा ने बताया कि आज दिनांक 15. 09.2023 को उत्तराखण्ड काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी देहरादून (यूकॉस्ट)का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया जिसमें लगभग 46 शिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय पर्यावरण विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा ने बताया का शिक्षार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें अलग-अलग स्थानों पर विज्ञान के विभिन्न पहलुओं के विषय में छात्रों को समझाया गया।

इस दौरान श्री ओ. पी. एस. रावत जी के द्वारा शिक्षार्थियों का स्वागत करते हुए आंचलिक विज्ञान केंद्र के क्रियाकलाप के विषय में बताया गया तत्पश्चात वहां पर शिक्षार्थियों को जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण 3डी फिल्म, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी लैब, तारामंडल शो, एवम् बायोडायवर्सिटी पार्क का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के‌ अन्त में‌ डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा द्वारा विश्वविद्यालय‌ की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।