उत्तराखंड:  यूटीलिटी कैम्पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार लगभग 12 स्कूली बच्चे में 4 बच्चों को हल्की फुल्की चोटे आई हैं, बाकी सभी बच्चे सुरक्षित हैं। हादसा उत्तरकाशी के तहसील बडकोट क्षेत्र में राजगढी के पास आज सुबह हुआ।

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के बनाल पट्टी के थानकी, भानी गांव से स्कूली बच्चे राजगढ़ी आ रहे थे, तभी धराली गांव के पास यूटिलिटी वाहन अचानक पलट गया। इस हादसे में वाहन चालक सहित कुछ बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

राहत की बात ये रही कि एक बड़ी अनहोनी टल गई। जैसे ही यूटिलिटी वाहन पलटा उसमें सवार बच्चों ने छलांग लगा दी। इस कारण बच्चे चोटिल हो गए।

थराली के पास जैसी ही वाहन पलटा बच्चों की चीख पुकार मच गई। कई बच्चों ने वाहन से बाहर जंप मार दी। इससे उन्हें चोट लग गई। अच्छी बात ये रही कि स्थानीय ग्रामीण तुरंत हादसा स्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य खुद ही शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए यूटिलिटी वाहन में फंसे बच्चों को तुरंत बाहर निकाला। तत्काल घायल वाहन चालक और बच्चों को बड़कोच के सीएचसी(Community Health Center) ले गए।

 

About The Author