उत्‍तराखंड कक्षा 10वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जल्‍द ही बड़ी खबर आने वाली है. उत्‍तराखंड बोर्ड (UK Board) बहुत जल्‍द कक्षा 10वीं का परीक्षा पर‍िणाम जारी करने वाला है.

रिपोर्ट्स के अनुसार UBSE इसी महीने पर‍िणाम घोषणा करेगा. सूत्रों की मानें तो नतीजों का ऐलान 31 मई तक हो सकता है. या फिर जून के पहले हफ्ते मे हालांकि बोर्ड ने अब तक कोई आधिकार‍िक सूचना नहीं जारी की है, लेकिन लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि उत्‍तराखंड कक्षा 10वीं का र‍िजल्‍ट, 12वीं के नतीजों से पहले जारी किए जाएंगे.

कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट (UK Board 10th result 2022) डाउनलोड/चेक करने के लिए …..

आध‍िकार‍िक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं. इसके अलावा छात्र ubse.uk.gov.in पर भी जा सकते हैं.

2: होमपेज पर दिये गए रिजल्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करें.

3: रोल नंबर और कैप्‍चा कोड एंटर करें.

4: सबमिट बटन प्रेस करें. स्‍क्रीन पर आपका रिजल्‍ट आ जाएगा.

5: चेक करें और प्रिंटआउट लें.

एसएमएस के जर‍िये अपना र‍िजल्‍ट चेक करें

जहां इंटरनेट की समस्‍या है, तो ऐसे छात्र अपना रिजल्‍ट एसएमएस के जर‍िये मोबाइल पर मंगा सकते हैं. मोबाइल पर एसएमएस के जर‍िये अपना र‍िजल्‍ट प्राप्‍त करने के लिए …

1: अपने मैसेज बॉक्‍स में जाएं.

2: कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट पाने के लिए UK10रोल नंबर लिखें .

3: इसके बाद इसे 5676750 पर भेज दें. कक्षा 10वीं का पर‍िणाम मोबाइल में एसएमएस के जर‍िये आ जाएगा.