जीतिन चावला, एनटीन्यूज़, हरिद्वारः पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने एवं धार्मिक स्थलों पर गंदगी आदि करने से रोकने हेतु चलाए जा रहे हैं “ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में आज ब्रह्मकुंड एवं मालवीय घाट हरकी पौड़ी में गंगा घाटों पर हुड़दंग करते हुए कुल 09 व्यक्तियों योगेश पुत्र सुरेंद्र निवासी हनुमान नगर चौक थाना मंडी सहारनपुर उम्र 38 वर्ष, अनित सैनी पुत्र नाथीराम निवासी सरखड़ी कुमार थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उम्र 36 वर्ष, रवि श्रीवास्तव पुत्र शिव वचन प्रसाद निवासी राजनगर थाना किशनपुरा पानीपत हरियाणा उम्र 30 वर्ष, मोहित मलिक पुत्र ऋषि पाल निवासी ग्राम कुरमाली थाना बाबरी मुजफ्फरनगर उम्र 34 वर्ष, आशु मलिक पुत्र संजीव मलिक निवासी ग्राम कुरमाली थाना बाबरी जिला मुजफ्फरनगर उम्र 19 वर्ष, राजेश पुत्र सूरजभान निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा उम्र 50 वर्ष, जितेंद्र पुत्र डाली राम निवासी अकोला जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा उम्र 42 वर्ष, देवेंद्र पुत्र धनीराम निवासी अकोला जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा उम्र 50 वर्ष, राजीव कुमार पुत्र कैलाश चंद्र निवासी रायपुर अटेरणा मुजफ्फरनगर उम्र 37 वर्ष को पकड़ा गया जिन्हें धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

इसके साथ ही गंगा घाटों पर गंदगी करते हुए पाए जाने पर कुल 41 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 51/52 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना किया गया।

पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत माह जुलाई से अब तक हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा घाटों पर हुड़दंग व गंदगी करने वाले कुल 321 व्यक्तियों का धारा 51/52 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान एवं 68 व्यक्तियों को धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया भविष्य में भी उक्त कार्रवाई निरंतर जारी है।