ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनांक 21.09.2023 को प्राचार्य प्रो० प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में ‘स्टूडेंट लाइफ साइकिल मोड्यूल’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन सम्बन्धित जानकारी दी।

कार्यशाला का संचालन असि० प्रो० डॉ० एम० एन० नौडियाल द्वारा किया गया ।इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में ही आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन 21 सितम्बर को प्रशिक्षक श्री विशाल पचौडी द्वारा जॉब रेडिनेस (जिसमें नौकरी की तैयारी में आपकी शक्तियों और विकास) के क्षेत्रों के बारे में जागरूकता के बारे में बताया।

Onkaranand gov pg college

उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के साथ सेशन सक्रिय अंतरक्रिया से परिपूर्ण रहा। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।