Thursday, October 16, 2025

समाचार

कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा आरम्भ

डीपी उनियाल, नरेंद्र नगर, गजा:  नगर पंचायत गजा में कलश यात्रा के साथ सरस्वती विद्या मंदिर गजा में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।

कलश यात्रा घंडियाल मंदिर गजा में पूजा अर्चना करने के बाद ढोल नगाड़े के साथ सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण तक पहुंची । नगर पंचायत गजा में सभी नगरवासियों के सहयोग से इस भागवत कथा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कथावाचक आचार्य स्वयंवर प्रसाद उनियाल कथा का श्रवण करायेंगे। कलश यात्रा के बाद आज यजमान के रूप में पूर्व शिक्षक बचन सिंह खडवाल, पूर्व प्रधान गौंसारी मान सिंह चौहान के द्वारा पूजा की गई।

IMG-20230605-WA0046

इस अवसर पर बचन सिंह खडवाल, मान सिंह चौहान, विनोद सिंह चौहान, सुनील सिंह चौहान,पूरण सिंह चौहान, श्रीमती पुष्पा खडवाल , सत्ये सिंह गुसाईं सहित दर्जनों महिलाएं व पुरुष कलश यात्रा व कथा श्रवण में शामिल हुए ।

About The Author