डीपी उनियाल, नरेंद्र नगर, गजा: नगर पंचायत गजा में कलश यात्रा के साथ सरस्वती विद्या मंदिर गजा में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
कलश यात्रा घंडियाल मंदिर गजा में पूजा अर्चना करने के बाद ढोल नगाड़े के साथ सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण तक पहुंची । नगर पंचायत गजा में सभी नगरवासियों के सहयोग से इस भागवत कथा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कथावाचक आचार्य स्वयंवर प्रसाद उनियाल कथा का श्रवण करायेंगे। कलश यात्रा के बाद आज यजमान के रूप में पूर्व शिक्षक बचन सिंह खडवाल, पूर्व प्रधान गौंसारी मान सिंह चौहान के द्वारा पूजा की गई।

इस अवसर पर बचन सिंह खडवाल, मान सिंह चौहान, विनोद सिंह चौहान, सुनील सिंह चौहान,पूरण सिंह चौहान, श्रीमती पुष्पा खडवाल , सत्ये सिंह गुसाईं सहित दर्जनों महिलाएं व पुरुष कलश यात्रा व कथा श्रवण में शामिल हुए ।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com