राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में पदोन्नत प्रोफेसर्स के कार्यक्रम में मतदान शपथ सम्मान व संगीत सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई।

प्राचार्य डॉ सीमा चौहान की अध्यक्षता में संगीत कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष संगीत प्रेरणा शर्मा ने सितार पर लोकप्रिय सुरीली धुनें तथा कांची रे कांची रे प्रीत मेरी कांची रुकजा न जा दिल तोड़ कर बजाकर सभी को रस विभोर कर दिया ।

पूर्व में प्रो 0 राजेन्द्र माहेश्वरी ने अपनी एकल ग़ज़ल सोचता हूं के मुझे तुझसे मौहब्बत क्यूँ है नींद आती नहीं दीवानों सी हालत क्यूँ है….तथा .प्रो 0 पुनीता श्रीवास्तव के साथ युगल गीत ” किसी नज़र को तेरा इन्तज़ार आज भी है ,गाकर भाव विभोर कर दिया ,

एकल गायन के अन्तर्गत प्रो0 पुनीता श्रीवास्तव ने ..मेरी आवाज़ ही पहचान है …सहायक आचार्य डॉ 0 संतोष कुमार मीना ने” तुम पूछो और मैं न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं ,एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं ,प्रो 0 सुनीता शर्मा ने ,,तुम मुझे यूं न भुला पाओगे, जब भी सुनोगे गीत मेरे संग संग तुम भी गुनगुनाओगें,, जैसे सुरीले गीत की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया तबले पर श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना एवं श्री महूराज राव ने सधी हुई संगत की ।

मतदान की शपथ –
प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मतदान की शपथ दिलाई ….तथा प्रोफेसर पद पर नियुक्त सभी आचार्यो को बधाई देते हुए संगीत कार्यक्रम को यादगार बताया।

सम्मान —इस अवसर पर आई क्यू ए सी कमेटी के सदस्य डॉ रेनू शर्मा , श्रीमती मीरा गुप्ता,श्रीमती सपना कोतरा डॉ टी एन दुबे, डॉ सुबोध कुमार डॉ 0 हिमानी सिंह, डॉ उमा बाड़ोलिया,डॉ 0 रजनीश जैन ,डॉ 0 जितेश जोशी ,डॉ 0 गीरेंद्र पाल सिंह, प्राचार्य कार्यालय के डबल एओ श्री जय सिंह मीणा ,श्री भूपेंद्र शर्मा ,श्री भंवर सिंह सोलंकी ,श्री ललित मोहन पारेता ,श्री तरूण डागल ,तबला वादक श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना आदि को उल्लेखनीय सहयोग के लिए सम्मानित किया ।

आयोजन समिति में प्रो 0 राजेन्द्र माहेश्वरी प्रो 0 अनिता तम्बोली ,प्रो 0 प्रभा शर्मा ,प्रो0 बिंदु शर्मा ,प्रो 0 सुबोध कुमार ,प्रो0 मनीषा शर्मा ,प्रो0 उमा बडौलिया ,प्रो0 शिव कुमार मिश्र ,प्रो0 राजमल मालव ,प्रो0 दीपा स्वामी ,प्रो0 हिमानी सिंह ,प्रो0 श्रुति अग्रवाल , प्रो 0 पुनीता श्रीवास्तव , प्रो0 बबीता सिंघल ,प्रो0 सोमवती शर्मा ,प्रो 0 सुनीता शर्मा ,प्रो 0 त्रिभुनाथ दुबे आदि शामिल थे ।

कार्यक्रम का संचालन प्रो 0 सुनीता शर्मा ने किया ।