भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, कोलकाता में आयोजित कार्यशाला में श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के दो शोधार्थी का हुआ चयन

भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI), केंद्रीय राष्ट्रीय हर्बेरियम (CNH), हावड़ा, कोलकाता द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग कार्यशाला Molecular Systematics (संयंत्र आणविक प्रणाली विज्ञान) विषय पर 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है ।

इस कार्यशाला में पं ल.मो. शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश की वनस्पति विज्ञान के दो शोधार्थी सलोनी और पूजा कुलियाल का चयन हुआ।

प्रो. जी के धींगरा संकायाध्यक्ष विज्ञान ने बताया कि इस कार्यशाला में पूरे भारत से 24 प्रतिभागियों का चयन हुआ यह कार्यशाला भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, कोलकाता द्वारा पूर्णतया प्रायोजित है I जिसमे प्रतिभागियों को निशुल्क सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।

प्रो धींगरा ने बताया कि उ‌द्घाटन सत्र में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, कोलकाता के निदेशक ए. ए. मोऊ मुख्य अतिथि थे । जिसमें उन्होने प्रतिभागियों को अपने शब्दों से प्रेरित किया व कहा कि भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण हमेशा से वनस्पति जगत के लिए समर्पित है इसी क्रम यह कार्यशाला सभी प्रतिभागियों को जागरूक करने के साथ नयी तकनीकियों का ज्ञान प्रदान करेगी ।

उसके बाद डॉ रितेश कुमार चौधरी, Agarkar Research Institute, Pure ने प्रतिभागियों APG System of plant classification के बारे में गहन ज्ञान प्रदान किया । इसके बाद Dr. David lalsama Biate, BSI, ERC शिलोंग ने अपने दूसरे व्याख्यान में गुणवत्तापूर्ण जीनोमिक डीएनए का निष्कर्षण: पादप आणविक वर्गीकरण में एक अप्रत्याशित कदम के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बतायी। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने सवाल पूछे ।

इसके बाद प्रतिभागियों ने डीएनए निष्कर्षण (CTAB/ Kit methods) पर Hands-on-training किया, जिसका नेतृत्व Dr. Sudeshna Dutta, Dr. Ranjith Layola, Ms. farheen Banu, Ms. Priya Kushwaha, BSI-CNH ने किया।

अंत में प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए सवाल-जवाब से समापन हुआ ।

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी व ऋषिकेश परिसर के निदेशक प्रो एम एस रावत व विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो गुलशन कुमार धींगरा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।