नवल टाइम्स न्यूज़: वीर शहीद चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर (देहरादून) उत्तराखंड में सत्र 2023-24 हेतु (एन ई पी 2020) के अन्तर्गत प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से बीए/बीएससी (गणित एवं बायो ग्रुप)व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रारंभ हो चुके है।

बी ए संकाय में आवेदन करने के लिए इतिहास,राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र,हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, व मानव विज्ञान,विषय उपलब्ध हैं। बीएससी संकाय में पी सीआईआई एम ग्रुप के लिए गणित,भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान एवं सी बी ज़ेड ग्रुप के लिए जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान,रसायन विज्ञान विषय उपलब्ध हैं।

वाणिज्य संकाय में फाइनेंशियल अकाउंटिंग, बिजनेस रेगुलेटरी फ्रेमवर्क, व बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमेंट विषय उपलब्ध है। बी ए में 480 सीट, बीएससी में 120 सीट जिसमे पीसीएम ग्रुप में 60 व सीबीजेड में 60 सीट व बीकॉम में 160 सीट निर्धारित हैं।

प्रवेश संबंधी सहायता हेतु महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल, द्वारा नोडल अधिकारी समर्थ पोर्टल डॉ दीप्ति बगवाड़ी, नोडल अधिकारी एन ई पी डॉ राकेश मोहन नौटियाल, वेबसाइट प्रवेश समिति संयोजक डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी को नियुक्त किया गया है ।

महाविद्यालय की वेबसाइट www.gdcdakpathar.com पर जाकर https://ukadmission.samarth.ac.in/लिंक पर आवेदन कर सकते हैं।