December 26, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डाकपत्थर महाविद्यालय में मनाया गया उत्तराखण्ड लोकपर्व हरेला

नवल टाइम्स न्यूज़: उत्तराखंडीय हरेला पर्व के अवसर पर वीर शहीद केसरी राज. स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर, देहरादून में प्राचार्य प्रोफ (डॉ)जी आर सेमवाल के दिशा-निर्देश के अनुसार मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन द्वारा एन सी सी कैडेट तथा महाविद्यालय कर्मियो के साथ मिलकर वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत अर्जुन प्रजाति के पेड़ लगाने का अभियान चलाया।

साथ ही लोकपर्व हरेला को मनाने के पीछे के कारणों को छात्रों को बताया कि पर्यावरण तथा प्राणिजगत के लिये वृक्षों का अतुल्य महत्व व अमूल्य योगदान है। हमें पर्वों की सार्थकता के लिये मूलभावनाओं के साथ जुड़कर अपनी भुमिका निभानी चाहिये।

“युवाओं के भारत में युवा पेड़ों की कमी को युवाओं के योगदान से वृक्षारोपण कर ही पूरा किया जा सकता है”। छात्र यदि अपने अध्ययन काल में प्रतिवर्ष एक पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर योगदान देगा तो निश्चित रूप से पर्यावरण सन्तुलन में और भविष्य निर्माण के लिये उसकी भुमिका मील का पत्थर साबित होगी।

इस अवसर पर श्रीमती शीतल तोमर,श्री सुनील कुमार मैठाणी,श्री सचिन कुमार,श्री नीटू,एन सी सी कैडेट्स आदि उपस्थिति रहे।

About The Author