आये दिन कोचिंग पढने आए विद्यार्थी आत्म हत्या कर रहे हैं। नये विद्यार्थियों को आत्म हत्या से बचाने के लिए श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना तबला वादक संगीत विभाग राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के काव्यात्मक शब्द चित्र…

 

विद्यार्थियों

जीवन बड़ा महान है

इस काया में ही जन्में

राम कृष्ण भगवान।

इसे यूं न करो नष्ट

रखो मात पिता का ध्यान।।

आत्म हत्या कायरता है

सुनो! तुम यह न करो!!

अकाल मृत्यु के कारण

स्वर्ग नर्क से निष्कासित

आत्मा इधर उधर भटकती,

मात पिता को रोता देख

अपने पांव पटकती!

आत्म हत्या कायरता है

सुनो तुम यह न करो!!!

संग्राम जिंदगी हैं

लडना उसे पड़ेगा,

जो नहीं लडेगा

आगे नहीं बढेगा!

रोज खेलों पढो

और आगे बढो

आत्म हत्या कायरता है

यह मत करो…!!!

याद करो राणा शिवा भगत सिंह

झांसी की वीर रानी

गुरु गोविंद

सिंह साहबजादे की कहानी

मरकर भी आज अमर है

उनका ध्यान करो

आत्म हत्या कायरता है

सुनो तुम यह मत करो!!

जब आये मन निराशा और आत्म हनन का विचार

जाओ नहीं नदी तालाब कुऐं और छत के आस पास,

बिना उद्देश्य अकाल मृत्यु

कायरता है

अनगिनत कष्ट पीडा से

प्रेत योनि में जीव भटकता है

आत्म हत्या कायरता है

तुम यह न करो….!

आत्मबल, मनोबल बढ़ाने करो नित्य सूर्यध्यान,

गायत्री मंत्र का गान…

सीखो शहनाई, बांसुरी, मोहन वीणा ,सितार तबला, मृदंग नृत्य, मधुर गान!

यह दुनिया रंग मंच है,

किरदार अपना पूरा करो

आत्म हत्या कायरता है

तुम यह मत करो!!!

ध्यान प्राणायाम

शयन भोजन कर

रखो अपना ध्यान।

पुस्तकें देव प्रतिमाएँ

उनका स्वाध्याय करो

नकारात्मकता आते ही

माता पिता गुरु प्रशासन से

बात करो!!!

आत्म हत्या कायरता है

तुम यह मत करो!!!!

नौ महीने का तप कर मां ने जन्म दिया

पाल पोस कर मां पिता

दादा दादी ने तुम्हे बड़ा किया।

शिक्षित हो बुढ़ापे की लाठी, बनने का जब वक्त आया!

तुम उंहे रोता छोड़ रहे हो

मिला है लम्बा जीवन

उसे बीच में छोड़ रहे हो।

सुनो मेरी बात ध्यान से

ऐसा न करो

आत्म हत्या कायरता है

तुम यह मत करो!!!!

प्रेम जाल में फंसा रहे हैं लैला-मजनूं नकली।

लेकिन माता पिता प्रेम करते हैं असली

नकली लैला-मजनूं के चक्कर में अपने परिजनों की उपेक्षा मत करो

आत्म हत्या कायरता है

सुनो तुम यह मत करो!!!

परीक्षा में असफलता पर

कोशिश फिर से करो

फिर भी बात न बने तो

बिजनेस खेती या

समाज सेवा करो नौकर बनकर जीने से

मालिक बन व्यापार करो

अपने माता-पिता से मधुर

व्यवहार करो

आत्म हत्या कायरता है

सुनो तुम यह मत करो ।।।

माता पिता से करबध्द अपील

बच्चों पर बोझ मत डालो,

डाक्टर इंजीनियर से पहले

बच्चे को इंसान बनालो!

बच्चों मनुष्य बन राष्ट्र

मानवता को बचाओ

देश को उन्नत करो

आत्म हत्या कायरता है

सुनो तुम यह मत करो!!!

 द्वारा: देवेंद्र कुमार सक्सेना