राजकीय महाविद्यालय पाबौ में आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन हुआ।

उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से दिनांक 23 मार्च 2024 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल परिसर में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के बारवाँ दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए छात्र- छात्राओं को उद्यमिता को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के सफल भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी एवं मेंटर डॉ० गणेश चंद ने मंच का सफल संचालन करते हुए उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस से बारहवे दिवस तक किए गए समस्त क्रियाकलापों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

एवं 12 दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले समस्त मुख्य अतिथियों, मुख्य वक्ताओं, प्राध्यापकों, कार्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया। नोडल अधिकारी एवं मेंटर डॉ० गणेश चंद निर्देशन में समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने फीडबैक रिपोर्ट को तैयार किया

छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय उद्यमियों, गणमान्य व्यक्तियों, समाज सेवको, जनप्रतिनिधियों, प्राध्यापको, ऑफिस स्टाप आदि ने बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग किया और उद्यमिता से संबंधित अपने आइडिया भी शेयर किये।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० रजनी बाला ,डॉ० तनुजा रावत , डॉ० मुकेश शाह , डॉ० सुनीता चौहान ,डॉ० सौरभ सिंह , डॉ० सरिता , डॉ ० जय प्रकाश पँवार एवं कार्यालय अध्यक्ष श्री महेश सिंह , विजेंद्र बिष्ट , श्रीमती सोनी देवी एवं अनुराधा आदि ने विशेष सहयोग दिया।