Wednesday, October 15, 2025

समाचार

नशा मुक्ति केंद्र से भागी लड़कियों का मामला: संचालक पर लगाए दुष्कर्म करने के आरोप

एनटीन्यूज़:   दिनांक 05.08.2021 को प्रकृति विहार क्लेमेन्टाउन में स्थित नशा मुक्ति केन्द्र WALK AND WIN SOVAR LIVING HOME से 04 बालिग लडकिया जिनका नशे का ईलाज इस संस्थान पर चल रहा था। उक्त चारों लड़कियां शाम समय उक्त कैम्प से भाग गयी थी एवं उक्त कैम्प की संचालिका श्रीमती विभा सिंह द्वारा थाने पर सूचना दी गयी एवं सूचना के आधार पर उक्त चारों लडकीयों की गुमशुदी थाना क्लेमेन्टाउन पर दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। चूंकि चारों लडकियों का शाम के वक्त उक्त संस्थान इस तरह से भागना एक गम्भीर विषय था। जिस सम्बन्ध में तत्काल सूचना उच्चाधिकारीगणों को दी गयी एवं गुमशुदा लडकीयों के परिजन से सम्पर्क किया गया किन्तु देर रात तक लडकिया का अपने घर नहीं पहुँची थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थाना क्लेमेन्टाउन पर उक्त गुमशुदा लड़कियों की तलाश हेतु टीमें गठित की गयी एवं पुलिस टीम द्वारा सी0सी0टी0वी0 कैमरो के अवलोकन व मुखबिर खास की सूचना व अथक प्रयास से उक्त चारों गुमशुदा लड़कियों को सकुशल 24 घण्टे के अन्तर्गत बरामद किया गया व गुमशुदा के परिजनों को अवगत कराया गया एवं चारों गुमशुदा लड़कियों द्वारा उक्त नशा मुक्ति केन्द्र से भागने की जानकारी की गयी तो उक्त चारों बरामद लडकियों द्वारा अवगत कराया गया कि WALK AND WIN SOVAR LIVING HOME प्रकृति विहार क्लेमेन्टाउन में प्रचलित नशा मुक्ति केन्द्र को चलाने वाले विद्यादत्त रतूड़ी द्वारा उनके साथ शारीरिक छेड़छाड़ व मारपीट करने तथा एक लडकी द्वारा यह भी आरोप लगाये गये कि उनके साथ विद्या दत्त रतूड़ी द्वारा जबरदस्ती बलात्कार किया गया व संचालिका विभा सिंह से शिकायत करने पर इन्ही लड़कियों के साथ मारपीट करना व विद्या दत्त रतूड़ी का साथ दिया गया।

उक्त चारों बरामद लडकियों की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेनटाउन पर उक्त केन्द्र की संचालिका विभा सिंह व विद्यादत्त के विरूद मु0अ0सं0 125/2021 धारा 376सी/354क/323/504/120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया एवं देर रात उक्त केन्द्र की मुख्य संचालिका अभियुक्ता विभा सिंह को गिरफ्तार किया गया।

उक्त केन्द्र के संचालक विद्यादत्त रतूड़ी अपनी गरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। बरामदा/पीड़िता लडकियों के मेडिकल परीक्षण एवं मा0 न्यायालय के समक्ष बयान अंकित किये जा रहे है। अभियुक्ता को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

 

 

About The Author