• भारत को ओलंपिक इतिहास में पहली बार एथलेटिक्स में मिला गोल्ड

एनटीन्यूज़: भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर यह उपलब्धि अपने नाम की है।ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया है ओलंपकि खेलों में भारत को ट्रैक एंड फील्ड में पहली बार कोई पदक अपने नाम किया है

भारत को ओलंपिक इतिहास में पहली बार एथलेटिक्स में सोना मिला वहीं, भारत के बजरंग पूनिया ने कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को हराकर टोक्यो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग का ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।

इसी के साथ भारत के खाते में कुल सात मेडल आ गए हैं भारत ने भारत ने लंदन ओलंपिक के अपने 6 मेडल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है