November 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पुलिस ने हुडदंगबाजों को पढ़ाया मर्यादा का पाठ, वाहन को किया सीज

  • वाहन तेजी से चलाकर हुडदंग करने व सड़क पर कांच की बोतल फोड़ने का है आरोप
  • वाहन को किया सीज, पुलिस एक्ट के तहत भी की गई कार्यवाही

हरिद्वार: आज दिनांक 22.06.23 को समय करीब 1.45 बजे चीला की तरफ से एक कार( DL-4-AF-7127)बहुत तेजी से चौकी चंडीघाट की तरफ आई जिसमे चालक के साथ बैठे व्यक्ति द्वारा हुडदंग मचाते हुए चलती गाड़ी से कांच की बॉटल को जानबूझकर सड़क पर पटक कर तोड़ा गया व हो-हल्ला मचाते हुए सिटी की तरफ अपने वाहन को भगा दिया।

वायरलेस के माध्यम से सूचना फ्लैश करने के कुछ समय के भीतर ही वाहन उपरोक्त को सिटी छेत्र में पकड़ लिया गया व वाहन को चालक तथा उसमे बैठे व्यक्ति सहित चौकी चंडीघाट लाया गया। पकड़े जाने पर दोनो व्यक्तियों ने माफी मांगते हुए गलती की पुनरावृत्ति न करने की कसम खाई।

वैध कागजात न दिखा पाने पर उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया तथा सड़क पर बोतल फोड़ने वाले चालक के साथी का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर भविष्य में ऐसा न करने कि कड़ी हिदायत दी गई।

आरोपियों में एक फूटवाल ग्राउंड कनखल (चालक),  तथा दुसरा चाबरी बाजार दिल्ली निवासी है ।

About The Author