- कक्षा 1 से 12तक के सभी स्कूलों को लेकर आए नए निर्देश ( government order for school teaching)
- जानिए अब कैसे होगी पढ़ाई
उत्तराखंड: कोरोना वायरस (corona virus) कोविड-19(covid-19) और नए वेरिएंट ओमीक्रोन(Omicron) के लगातार बढ़ते हुए मामले को देखते हुए जहां अगले आदेशों तक शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को ऑफलाइन मोड पर चलाने के लिए बंद कर दिया है.
वहीं अब राज्य सरकार के महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड द्वारा सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अब कक्षा 1 से 12:00 तक ऑनलाइन पठन-पाठन किया जाएगा जिसके लिए 13 नए निर्देश शिक्षा विभाग की तरफ से दिए गएहैं
देखिए आखिर अब बच्चों की पढ़ाई किस प्रकार होगी.…



About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।