एनटीन्यूज़: उत्तराखण्ड की धामी सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों को बड़ा तोहफा दिया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों से वार्ता कर उनकी मांगों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज एक बड़ा आदेश जारी कर दिया गया है।
जिसके तहत राज्य आन्दोलन के दौरान 07 दिन जेल गये अथवा राज्य आन्दोलन के दौरान घायल हुए आन्दोलनकारियों से भिन्न समस्त ऐसे चिन्हित राज्य आन्दोलनकारियों, जिन्हें आन्दोलनकारी पेंशन अथवा किसी अन्य राजकीय स्रोत से पेंशन अनुमन्य नहीं थी, अथवा वे राजकीय सेवा में सेवायोजित नहीं थे, को रूपये 3100 /- प्रतिमाह की दर से उनके जीवनकाल के लिए पेंशन अनुमन्य की गयी है।
अतः उक्त सन्दर्भित शासनादेश के क्रम में रूपये 3100 /- (रूपये इकत्तीस सौ) मात्र प्रतिमाह पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों (पति/पत्नी) को भी राज्य आन्दोलनकारी की मृत्यु के पश्चात् रूपये 3100/- (रूपये इकत्तीस सौ ) मात्र प्रतिमाह पेंशन प्रदान किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।



More Stories
उत्तराखंड जॉब अलर्ट: विभिन्न विभागों में निकली बंपर भर्ती
उत्तराखंड कोरोना अपडेट: बढ़ रहे संक्रमित, सतर्कता तथा सावधानी जरूरी
हरिद्वार : बेजुबान जानवरों के प्रति हमदर्दी रखना पड़ रहा भारी, झेलना पड़ रहा विरोध