राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर तृतीय दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक एवं योगाचार्य डॉ0अशोक कुमार अग्रवाल ने स्वयंसेवियों को विभिन्न आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया।

इसके बाद स्वयंसेवियों ने नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया।

शिविर के बौद्धिक सत्र में गृह विज्ञान विषय की प्राध्यापिका डॉ0 मोनिका असवाल ने “उपभोक्ता सुरक्षा “विषय पर विस्तार से जानकारी दी ।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन न हो इसके लिये सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं, जिसे उपभोक्ता अधिनियम 1986 का नाम दिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण हो। सरकार ने प्रत्येक वस्तु के लिए कुछ मानक निर्धारित किए हैं, जैसे हॉलमार्क ,एगमार्क ,आई0एस0आई0 मार्क, होलोग्राम, और रिसाइकिल मार्क दिए हैं कि वह वस्तु अपने मानक पर खरी उतर रही है कि नहीं ।

साथ ही उन्होंने सूचना का अधिकार विषय पर भी जानकारी साझा की ।

तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय “राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों की राष्ट्रीय निर्माण में भूमिका” थी।

भाषण प्रतियोगिता में स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान सचिन सिंह पंवार ,द्वितीय स्थान मीहिका एवं तृतीय स्थान शालिनी ने प्राप्त किया। डॉ0 मोनिका असवाल एवं श्री रामचंद्र नौटियाल निर्णायक की भूमिका में रहे ।

इस अवसर पर एन0एस0एस0कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कृष्णा डबराल, एन0एस0एस0 कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल, श्री दीपक धर्म सक्तु , डॉ0 मनोज बिष्ट, श्री मदन सिंह एवं श्री अमीर चौहान उपस्थित रहे।

 

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट