राजकीय महाविद्यालय पाबौ 21 मार्च 2024 : उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से आज दिनांक 12 मार्च 2024 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल परिसर में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दसवें दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का भरपूर फायदा उठाकर आप एक अच्छे उद्यमि बन सकते है जिससे कि आप भविष्य अपने पैरों पर खड़े हो सकते है ।
जो आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है। साथ मे अपने सम्बोधन मे कहा कि केंद्र सरकार हो चाहे राज्य सरकार हो वो सभी लोगों के लिए योजनाए लेकर आती है ।
इन योजनाओं मे मुख्य रूप से उन लोगों के लिए भी विशेष योजनाएं होती है जो देश की मुख्य धारा से नहीं जुड़े है । निश्चित रूप आप सभी छात्र – छात्रों एवं लोगों इन योजनाओं का पूरा फायदा उठाना चाहिए ।
विभिन्न उद्धरणों एवं मनुष्य की प्रतिभा को जैसे सहज एवं कमाई हुई प्रतिभा के बारे में सभी छात्रों को विस्तार से समझाया । साथ ही यह भी कहा कि देश के सभी लोगों अपना – अपना योगदान ईमानदारी से देना होगा तभी एक विकसित भारत की कल्पना साकर सिद्ध होगी ।
आज के उद्यमिता विकास कार्यक्रम में देहरादून से आए मुख्य अतिथि / उद्यमिता विशेषज्ञ डॉ० दीपक चौहान ने अपने सम्बोधन मे सभी छात्र – छात्राओं को डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट किस तरह से तैयार की जाती है इसके हर बिन्दु पर उद्धरणों के साथ चर्चा के साथ समूह मे छात्रों को बुलाकर विस्तार से समझाया ।
साथ ही स्थानीय बाजार में जैसे शहद , आवलां , होली की टी – शर्ट , छाता अलग डिजाइन वाला , एलोवेरा ,मंडवा का आटा, बुरांस , रिंगाल आदि इन चीजों का किस तरह आप अपना स्टार्ट अप कर सकते है इसके बारे अपना सम्बोधन दिया ।
डॉ० दीपक चौहान ने अपने सम्बोधन में वर्क इक्स्पीरीअन्स , एवं इक्स्पीरीअन्स का बारे मे सभी को अवगत कराया साथ ही कहा कि कभी भी जीवन में अपना पूरा धन बिजनस में नहीं लगाना चाइए बल्कि लोन के माध्यम से अपने स्टार्ट अप को शुरू करना चाइए , जोखिम लेना आना चाइए आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से छात्र- छात्राओं को समझाया ।अंत मे सभी छात्राओं को उद्यमिता एवं idea पैदा करने की ओर अपने कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया ।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी एवं मेंटर डॉ० गणेश चंद ने मंच का सफल संचालन किया । कार्यक्रम के समापन में डॉ० मुकेश शाह ने मुख्य अतिथि एवं सभी मुख्य वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद प्रेषित किया ।
छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय उद्यमियों, गणमान्य व्यक्तियों, समाज सेवको, जनप्रतिनिधियों, प्राध्यापको, ऑफिस स्टाप आदि ने बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग किया और उद्यमिता से संबंधित अपने आइडिया भी शेयर किये।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम में EDII से आए मास्टर ट्रैनर साधु कल्पना एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० रजनी बाला , डॉ० तनुजा रावत , डॉ० सुनीता चौहान , डॉ० सौरभ सिंह , डॉ० सरिता , डॉ० जयप्रकाश पँवार एवं कार्यालय अध्यक्ष श्री महेश सिंह , विजेंद्र बिष्ट , श्रीमती सोनी देवी एवं अनुराधा आदि ने विशेष सहयोग दिया।