नवल टाइम्स न्यूज़,दिनांक 21 सितंबर 2023: आज राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल में प्राचार्य सत्यप्रकाश शर्मा एवं एनसीसी प्रभारी डा o अनिल शाह द्वारा ई रक्तकोष अभियान के तहत जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र/छात्राओं को रक्तदान को जीवनदान तुल्य बताया गया एवं राज्य में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की उपयोगिता से भाषण के माध्यम से अवगत कराया तथा ई रक्तकोष में सभी को पंजीकरण के लिए प्रेरित किया।
जन जागरूकता रैली के माध्यम से महाविद्यालय के समस्त छात्र /छात्राओं द्वारा क्षेत्रवासियो को रक्तदान की महता को बताया गया तथा नारो के माध्यम से स्थानीय लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में डाo गणेश चंद असिस्टेंट प्रोफेसर तथा, डा o जय प्रकाश वाणिज्य संकाय, डा o सौरभ सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षाशास्त्र,डा0 सरिता असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी, श्री विजयेंद्र बिष्ट,श्रीमती सोनी देवी, कु o अनुराधा मौजूद रहे।


More Stories
अंकिता भंडारी मामले पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे लोगों पर कार्रवाई की जाए-संदीप खत्री
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ₹5.80 लाख के प्लास्टिक पाइप हड़पने वाले दो शातिर गिरफ्तार
परिजनों से नाराज होकर संभल से हरिद्वार पहुँची नाबालिग लड़की को हरिद्वार पुलिस ने परिजनों से मिलाया