पिथौरागढ: राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट मे रक्षा एवं स्ट्रैटेजिक अध्ययन विभाग द्वारा महाविद्यालय के एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में प्राचार्य डॉ कामत कुमार के दिशा निर्देशन में विभाग प्रभारी डॉ अतुल चंद के संयोजन मे नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

जिसमें कमलेश भट्ट के स्लोगन ‘क्यों होते हो बदनाम, बंद करो नशे का पान नशा करने से सदैव होगा अपमान” को प्रथम स्थान गोविंद सिंह के स्लोगन “अपनी और देश का करना है विकास धूम्रपान का करें आज ही त्याग “को द्वितीय स्थान आयशा के स्लोगन “नशा करता है ख़राब मिलकर करो इसका बहिष्कार “ को तृतीय स्थान और कमलेश रावत के स्लोगन “कुछ पल का नशा सारी उम्र की सजा” को सांत्वना पुरस्कार मिला।

निर्णायक मंडल में डॉ जगत सिंह डॉ नवीन कुमार और डॉ राहुल तिवारी रहे डॉ अतुल चंद ने सभी का आभार व्यक्त किया। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर सुश्री पूर्णिमा विश्वकर्मा और डॉक्टर संदीप कुमार, डॉ नक्षत्र पाठक, शशांक ऐरी, मनोज कुमार, विकास सिंह, श्री ईश्वर सिंह, श्रीमती देवकी, श्रीमती अनीता, श्रीमती आशा आदि ने सहयोग किया।