लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में रोवर रेंजर्स इकाई, बी.एड. विभाग, कला, विज्ञान और वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मित्र संस्था मोटिवेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग एंड रि-इंफोर्समेंट हल्द्वानी के द्वारा हिमालय क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास हेतु पौराणिक कथा लखनपुर के कत्यूर एवं उत्तराखंड के लोक नृत्य एवं लोकगीतों का सांस्कृतिक प्रदर्शन करते हुए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
लोक गायकों अनीता रजवार, अजय कुमार, किशन लाल और चंद्रशेखर टम्टा की टीम द्वारा लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु अनेकों-अनेक रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, कत्यूर वंश, जिया रानी की कथा, नुक्कड़ नाटिका, चाचरी, छपेली, न्यौली, झोड़ा आदि कुमाऊंनी, गढ़वाली लोकगीत और लोक नृत्य को प्रस्तुत किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में भुवन चन्द्र पाण्डे प्रथम, पंकज नाथ द्वितीय, कमल कांडपाल और मानसी बिष्ट संयुक्त रूप से तृतीय रहे एवं सांत्वना पुरस्कार में मनोज सिंह, ममता, प्रकाश, वैशाली बिष्ट, सोनिया नेगी, लाेकेश कांडपाल, पूजा दफौटी, संजय भट्ट, कैलाश पाण्डे, दिशा नेगी, गणेश आदि को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. मनीषा कड़ाकोटी रहे। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला, कार्यक्रम संयोजक डॉ. हेम चन्द्र, प्रोफेसर डॉ. राजकुमार सिंह, प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे, डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. कल्पना शाह, मित्र संस्था के अध्यक्ष भुवन चन्द्र कर्नाटक, मीताक्षी कर्नाटक के अतिरिक्त, समस्त विभागों के प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र संघ के पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।