Wednesday, October 15, 2025

समाचार

महिला स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय: नव-प्रवेशित छात्राओं को दीं विभिन्न जानकारियां

महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्राओं हेतु आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम के तहत आज दिनांकः 14 सितम्बर, 2023 को महाविद्यालय कला संकाय के बी.ए. प्रथम सेमेस्टर में नव-प्रवेशित छात्राओं को एंटी ड्रग सेल समिति के नोडल अधिकारी डॉ. चन्द्र प्रकाश द्वारा ड्रग्स, नशा, नशे के दुष्प्रभावों, रोकथाम एवं जागरूकता के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी।

IMG_20230914_185630

अभिविन्यास कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्राओं को महाविद्यालय में समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने तथा अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की।

साथ ही अभिविन्यास कार्यक्रम में बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं कु. नेहा एवं प्रियंका ने भी अपने-अपने विचार रखे।

अभिविन्यास कार्यक्रम को सफल बनाने में एण्टी ड्रग सेल समिति के डॉ0 तनुजा बिष्ट, डॉ0 हेमलता धर्मशक्तू, डॉ0 नीता शाह, डॉ0 ललिता जोशी, डॉ0 सरस्वती बिष्ट, डॉ0 रितुराज पंत एवं प्रो0 ए0 के0 श्रीवास्तव, डॉ0 हिमानी, डॉ0 गीता पंत, डॉ0 विभा पाण्डे, डॉ नेहा सिंह एवं डॉ बीना जोशी आदि उपस्थित रहे।

About The Author