आज दिनांक 14.09.2023 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में हिन्दी विभाग एवं मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में राजभाषा हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में काव्य पाठ के माध्यम से हिंदी भाषा के स्वरूप एवं उसके विकास को बताया गया। कार्यक्रम में नाट्य मंचन के माध्यम से वृद्ध आश्रम एवं एसिड अटैक से प्रभावित लोगों की समस्याओं को उजागर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्री महिपाल सिंह नेगी एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ डी पी एस भंडारी, डॉ विजय सिंह नेगी, डॉ निंसांत भट्ट, डॉ दीपेंद्र सिंह टोपवाला, डॉ मणिकांत शाह द्वारा डॉ अंकिता बोरा की पुस्तक “प्राचीन एवं भक्तिकालीन काव्य” का विवोचन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ अंकिता बोरा ने “राजभाषा हिंदी का इतिहास एवं भविष्य” पर अपना व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम में मंच संचालन स्नातक तृतीय सेमेस्टर के छात्र सुनिल द्वारा किया गया, धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रदीप पेटवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ पी सी पैन्यूली, डॉ अशोक जोशी, डॉ प्रीतम सिंह, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ आशा डोभाल, डॉ श्रद्धा सिंह, डॉ ममता रावत, डॉ आरती खंडूरी, डॉ पुष्पा पंवार, डॉ मीनाक्षी शर्मा आदि उपस्थित थे।