आज दिनांक 14/09/2023 को राजकीय महाविद्यालय थत्युड में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य महोदय के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ0 शीला बिष्ट ने हिंदी दिवस के विषय में जानकारी देते हुए वर्तमान समय में हिदी भाषा के व्यापक प्रचार प्रसार प्रसार पर जोर देने की बात कही गई। डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल प्राध्यापिका हिंदी विभाग ने।

हिंदी दिवस पर अपने विचार रखे। वरिष्ट प्राध्यापक डॉ0 राजेश सिंह ने हिंदी दिवस की सुभकामनाए देते हुए हिंदी भाषा को लोकप्रीय भाषा बताया। कार्यक्रम में निबन्ध , भाषण एवम कविता पाठ का आयोजन भी किया गया।

जिसमे भाषण मे भारती सजवान प्रथम, पायल रावत द्वितीय, रेशिका रावत तृतीय, कविता पाठ मे भारती प्रथम, रेशीका द्वितीय, संजय प्रकाश तृतीय, एवम निबन्ध प्रतियोगिता में साक्षी जोशी प्रथम, पायल रावत द्वितीय व दीपक रावत तृतीय स्थान पर रहे

कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य महोदय ने हिंदी दिवस के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हिंदी विभाग को सुभकामनाएं देते हुए। छात्र छात्राओं को सुभ अशीष वचन दिए । प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को पुरुस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम मे डॉ0 संदीप कश्यप, डॉ0अखिल गुप्ता, डॉ0 बिट्टू सिंह, डॉ0 रवि चन्द्र, डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 संगीता कैंतूरा, ,डॉ0गुलनाज फातिमा,डॉ0 अंचला नौटियाल ,, डॉ0 जयश्री थपलियाल, श्री राकेश पैन्यूली, श्री कैलाश, श्री युद्धवीर, श्री दिनेश ममगई, श्रीमती निर्मला श्रीमति रुक्मणि, श्री सुभाष श्री तेग सिंह श्री महावीर, श्री सतपाल,एवम महाविध्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे