डी पी उनियाल:  गजा वन विभाग नई टिहरी रेंज ने विकास खंड चम्बा के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा में बनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत गोष्ठी का आयोजन किया,

टिहरी रेंज के बन दरोगा ओम प्रकाश कुकरेती व बन आरक्षी सुनील चौहान के द्वारा इंटर कालेज गजा में वनों की आग से सुरक्षा के लिए छात्र छात्राओं के साथ जागरूकता गोष्ठी रखी गई,

जिसमें शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए वन दरोगा ओम प्रकाश कुकरेती ने कहा कि बनों को आग से बचाना हम सभी का दायित्व है, बनों में आग लगने से हर साल करोड़ों रुपए का नुक़सान होने के साथ साथ पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचती है, खेतों में झाड़ी काटने के बाद जलाते समय अगर हम सावधानी बरतें तो अधिक बचाव हो सकता है ,जंगलों के जलने से हमारे पानी के स्रोत भी सूख जाते हैं इसलिए हमें संकल्प लेना चाहिए कि वनों को आग से बचाने के लिए हम भी प्रयास करें

वन दरोगा कुकरेती ने कहा कि छात्र, छात्राएं सबसे ज्यादा सहयोग कर सकते हैं ,अपने घरों में जानकारी दे कर पर्यावरण संरक्षण में अहं भूमिका निभा सकते हैं

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कालेज के शिक्षक बलराम आर्य, प्रवीण कुमार, महाबीर सिंह नेगी, सुभाषचन्द्र वैलवाल सबिन्दर सिंह नेगी,सोमबारी लाल भारती ने भी विचार व्यक्त किए, गोष्ठी में पूरण सिंह, गोविन्द राम, श्रीमती राम प्यारी, शकुंतला सहित छात्र , छात्राएं शामिल हुए।

About The Author